हापुड़: नाले में गिरने से गोवंश की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी स्थल पर खुले नाले में एक गोवंश गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब व्यापारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मामले की जानकारी नगर पालिका को दी। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों व लोगों की सहायता से गोवंश को नाले से निकाला गया और गड्ढा खुदवा कर उसे दबाया।
व्यापारी व बसपा नेता विपिन दीवान ने बताया कि सुबह के समय एक गोवंश नाले में गिर गया। जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नाले में गोवंश गिरा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में उन्होंने नगर पालिका की टीम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद जेसीबी आदि की सहायता से गोवंश को बाहर निकाला और गड्ढा खुदवाकर उसे दबाया।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
