हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार को औपचारिकता निभाने के लिए हापुड़ की गोल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। औपचारिकता शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि नगर पालिका द्वारा अभियान चलाने के पश्चात फिर से यह अतिक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर प्रसारना शुरू कर देता है। इससे पहले कई बार नगर पालिका ने अतिक्रमण पर अभियान चलाया लेकिन उसके बाद फिर से दुकानदारों ने सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा होती है।
राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह, नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम तथा पुलिस बल के साथ शुक्रवार को हापुड़ के गोल मार्केट में उतरे। इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी कि सड़क को कब्जा मुक्त करें और अतिक्रमण हटाए। इस दौरान दुकानदारों से राजस्व निरीक्षक की बहस भी हुई।
कुछ व्यापारियों ने भेदभाव का आरोप भी लगाया और कहा कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने एक छोर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान ना चला कर बीच-बीच में बैठे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। ऐसे में उन्होंने काफी ज्यादा नाराजगी ज़ाहिर की।
नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों का सामान भी कब्जे में ले लिया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायद दी। आपको बता दें कि नगरपालिका परिषद हापुड़ अभियान चलाती है लेकिन उसके पश्चात एक बार फिर अतिक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसार लेता है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
