हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कपड़ों के शोरूम में लगी है बम्पर स्टॉक क्लियरन्स सेल जहां आप होलसेल से भी कम दामों पर ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने मौजूद कॉटन हाउस कपड़ों के शोरूम को बन्द कर रहे हैं जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। यहां आपको गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों के कपड़ों पर भी भारी छूट मिल रही है। दाम भी ऐसे जिसे सुनकर शायद आपको यकीन ना हो… 400 से 600 रुपए के बीच आपको यहां वूलन शर्ट यानी स्वेट शर्ट मिलेगी, जींस और शर्ट कम से कम दाम पर मिल जाएंगी। जैकेट और कोट -पेंट होलसेल रेट से भी कम पर मिल जाएंगे। तमाम तरह की वैरायटियां आप यहां से खरीद सकते हैं। जल्दी करें.. कहीं स्टॉक खत्म ना हो जाए।
Bite
कॉटन हाउस के संचालक गगन गोयल ने बताया कि स्टॉक क्लीयरेंस सेल लगी है जिसमें माल लगातार खत्म हो रहा है। यदि आप भी ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो देर किए बिना पहुंचे हापुड़ के तहसील चौपला पर स्थित गढ़ रोड वाले पेट्रोल पम्प से 100 मीटर आगे कोटन हॉउस पर जहां लिमिटेड स्टॉक बचा है। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 9759684646.