हापुड़: मोदीनगर रोड पर स्थित स्कूल में छात्र की पिटाई के दौरान आंख में आया खून
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पांचवी के छात्र की पिटाई के दौरान उसकी आंख में चोट लग गई जिसकी वजह से आंख में खून जम गया। छात्र की मां लेखपाल है जिसने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मामले में शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने छात्रा की पिटाई नहीं की बल्कि उनका नाम जबरन लिखवाया गया है।
मामला 14 दिसंबर का है जब मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया। जब ऋषभ अपने घर पहुंचा तो परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद ऋषभ की मां ने जिलाधिकारी से शिकायत की। बच्चों का कहना है कि विद्यालय में उसको धूप में बैठाया गया था जहां छात्र ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। शिक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी पीठ, सिर और चेहरे पर घुसों से वार किया जिसके कारण छात्र जमीन पर गिर गया। पीड़ित बालक का कहना है कि शिक्षक ने ज़मीन पर गिरने के बाद भी उसपर घूंसों की बरसात कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे की आंख की नस फट गई है और उसकी आंख में खून जम गया है जिसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की मां ने शिकायत जिलाधिकारी से की जिन्होंने बीएसए को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं बताया जा रहा है कि एक शिक्षिका का नाम भी लिखा गया है जिसने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।