हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर-36 से भारतीय जनता पार्टी ने वंदना सिंघल को प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में उतारा है जिन्होंने शनिवार को खारी कुए पर महिला सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान भाजपा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपील की कि सभी वोट करने के बाद ही रोटी पकाएं। साथ ही वार्ड नंबर-36 से वंदना सिंघल और नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर भाजपा की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन को विजयी बनाएं।
इस दौरान भाजपा नेत्री कविता माधरे, पायल गुप्ता, राखी शर्मा, मालती भारती, सुनीता शर्मा, नीलम, कंचन गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, प्रवीण सिंघल आदि उपस्थित रहे।