हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला खाई में मंगलवार को एक मकान का छज्जा गिरने से एक 8 वर्षीय बालक लक्ष्य की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त छज्जे के नीचे मकान में एक व्यक्ति दुकान करता है। बालक दुकान के पास खड़ा था कि छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा और बालक बुरी तरह घायल हो गया। परिवार जन घायल बालक को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मौहल्लावासियों का कहना है कि लोगों ने कई बार मकान मालिक का ध्यान जर्जर छज्जे की ओर दिलाया साथ ही उसे ठीक कराने की मांग की। जिस समय छज्जा तोड़ा जा रहा था वह बालक पर आ गिरा जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत की खबर पर मौहल्ले में शोक की लहर है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606