
हापुड़: देवनंदिनी अस्पताल की पार्किंग से 1.80 लाख से भरा नोटों का टिफिन चोरी
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित देव नंदिनी अस्पताल की पार्किंग से नोटों से भरे एक टिफिन को चुराने का मामला सामने आया है। संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की बात कह रही है।
बाबूगढ़ निवासी निजामुद्दीन देव नंदिनी अस्पताल में कर्मचारी है जिसने अपनी जमीन बेची है। ऐसे में उसे 1.80 लाख रुपए एडवांस में मिले हैं जिसे उसने टिफिन में रख दिया। शुक्रवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त करके बाइक से घर जाने की तैयारी में था। तभी एक व्यक्ति आया और उसने नोटों से भरा टिफिन चुरा लिया और फरार हो गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास से लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808

























