
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सड़क पर बेतरतीब लगे होर्डिंग्स लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। ताजा मामला मंगलवार की देर शाम का है जब सड़क पर लगी अवैध होर्डिंग के फ्रेम की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। ऐसे में उन्होंने नगर पालिका से मामले में कार्रवाई की मांग की है और अवैध रूप से लगी होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है।
हापुड़ नगर पालिका कार्रवाई में बेहद सुस्त है। अधिकारियों के सामने ही सड़क पर अवैध होर्डिंग लगा दिए जाते हैं। इसी क्रम में हापुड़ के तहसील चौराहा के पास डिवाइडर पर भी अवैध होल्डिंग टंगे हुए हैं। मंगलवार की रात इस अवैध होल्डिंग के फ्रेम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसने अवैध होल्डिंग लगने वाले के साथ-साथ अधिकारियों को भी जी भरकर कोसा और अवैध होल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























