हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लंगूरों के हमले के मामले अब बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में हापुड़ की पक्का बाग पर स्थित श्री पंचायती गौशाला में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर लंगूर ने हमला किया था। अब सोमवार को राहगीर पर राधापुरी में एक और लंगूर ने हमला कर दिया जिसकी वजह से राहगीरों ने कई सवाल खड़े किए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के राधापुरी में लोगों ने बंदरों के आतंक से तंग आकर क्षेत्र में एक लंगूर को बंध वाया। इस लंगूर की रस्सी इतनी लंबी है कि वह क्षेत्र में घूमता-फिरता रहता है और आने-जाने वाले लोगों पर हमला करता है। ताजा मामला सोमवार को सामने आया जब लंगूर बांधने और बंधवाने वालों ने लंगूर को यहां लंबी रस्सी के भरोसे छोड़ दिया और सभी नदारत हो गए। इसके बाद लंगूर ने राहुल चौधरी निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ को काट लिया जिसने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

