हापुड़: 26 करोड़ से 105 विकास कार्य, हुआ लोकार्पण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 26 करोड़ से 105 विकास कार्य का अध्यक्ष हापुड़ पुष्पा देवी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि ब्लॉक आफिस के सामने डग के पास काशीराम चौक बनाने का निर्माण व सुंदरीकरण, महामाई मंदिर तक सड़क निर्माण, मोहल्ला फूलगढ़ी में करीब 70 लाख, मोहल्ला करीमपुरा में करीब 34 लाख, आवास विकास कालोनी में सभासद वाली गली का 36 लाख से, 35 लाख रुपये से मोती कॉलोनी में सड़क व नाली, स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मुक्तिधाम में मुक्ति स्थल पर छत डालने व जीर्णोद्धार, टैगोर स्कूल के पास पार्क का जीर्णोद्धार आदि कार्य कराए गए हैं।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
