हापुड की छात्रा का टेबिल टेनिस नेशनल लेवल के लिए चयन होने पर हर्ष
हापुड, सीमन/ सुरेश जैन(ehapurnews.com): एस०एस०वी० इण्टर कॉलेज हापुड़ की कक्षा 8 की छात्रा सुभारती ने उत्तर प्रदेश राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अब इस छात्रा का नेशनल लेवल के टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयन हो गया है। जिसे खेलने के लिए यह छात्रा आगामी जनवरी 2025 में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेगी। सोमवार को इस छात्रा को हापुड के पुलिस अधीक्षक (कप्तान) ज्ञानंजय सिंह ने विद्यालय में सम्मानित किया। हापुड के पुलिस कप्तान ने छात्रा को अपना आशीर्वाद देते हुए छात्रा की सफलता के लिए उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की। इस छात्रा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।