हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिलखुवा के शैलेष फार्म में रविवार को आयोजित ब्रह्माकुमारी केंद्र द्वारा आयोजित एक समारोह में धौलाना विधानसभा क्षेत्र से भूतपूर्व विधायक धर्मेश तोमर को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेश तोमर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व का प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सुख और शांति चाहता है। आज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मानव को सुख, शांति की ओर ले जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।