हापुड़ में मासिक धर्म की कुरीतियों और भ्रांतियों के उन्मूलन हेतु पहुंची हैप्पीनेस एक्सप्रेस

0
177






हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मासिक धर्म की कुरीतियों और भ्रांतियों के उन्मूलन हेतु हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज मेः बुधवार को हैप्पीनेस एक्सप्रेस पहुंची।
हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज में मासिक धर्म संबंधित कुरीतियों व भ्रांतियों के खिलाफ देशव्यापी सजगता सत्र आयोजित करनें वाली Humanify Foundation की टीम पहुंची । Humanify Foundation संस्था के चेयरमैन नीरज गेरा ने हैप्पीनेस एक्सप्रेस में मासिक धर्म व स्वास्थ संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में किशोर छात्रों के साथ मासिक धर्म जैसे संवेदनशील व महत्वपूर्ण विषय से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों व भ्रांतियों को अपनी फोटो सीरीज के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को होने वाली समस्याओं और कुरीतियों को सशक्त तरीके से उजागर किया।
नीरज गेरा, जो की नीति आयोग की तरफ से Mentor of Change भी है, ने सभी छात्रों को लिंग भेदभाव पर जागरूक किया साथ ही अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहने और उन तक पहुंचने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम से अभिभूत छात्रों ने कार्यक्रम के बाद एक नई ऊर्जा से परिपूर्ण होने की बात कही। साथ ही छात्रों ने मासिक धर्म से संबंधित विषय को इस अनूठे अंदाज में सपष्टता से समझाने के लिए आयोजको का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता सुमन ने भी महिलाओं में मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने मासिक धर्म जैसे अछूते विषय पर छात्रों की प्रभावशाली कार्यशाला लेने के लिए नीरज गेरा की प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेश वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य डॉ ऋषिपाल सिंह, जीआईसी, हिम्मतपुर की प्राचार्या शैलेजा कुमारी, ऑस्कर विजेता हापुड़ की सुमन व अध्यापक व अध्यापिकाएं के अलावा ह्यूमेनिफाई के सदस्या रितिका भी मौजूद रही ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here