हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला की रेलवे रोड पर छात्रों के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान दो छात्र घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लोगों को आता देख दबंग छात्र मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब छात्रों के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दो छात्रों पर हमला कर दिया। इस दौरान लहूलुहान हुए छात्रों द्वारा शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर दबंग भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457