हापुड़: कोरोना के मामले एक हजार पार, जिम, स्वीमिंग पूल होंगे बंद

0
1593
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को मिले 190 कोरना के नए मामलों से आंकड़ा 1000 पार करते हुए 1014 पहुंच गया जिससे जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी। एक हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस होने पर हापुड़ अब ए श्रेणी में पहुंच गया है जिसका असर जिम, वाटर पार्क, सिनेमा होल, होटल पर पड़ेगा।

शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिस जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के ज्यादा है वहां स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम को बंद किया जाएगा। साथ ही रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही संचालित किया जाएगा। कोरोना से निपटने के लिए कोविड डेस्क की स्थापना भी अनिवार्य रुप से करनी होगी।

शादी समारोह का आयोजन बंद जगहों पर होगा और एक समय में अधिकतम 100 मेहमान भी शामिल हो सकेंगे। वहीं, खुली जगहों पर एक समय में ग्राउंड की क्षमता के 50 प्रतिशत ही मेहमान शामिल हो सकेंगे। वहीं, सरकारी ऑफिसों में रोस्टर के अनुसार 50 % कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811