कलैक्ट्रेट पर गुर्जर समाज का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में 14 सितम्बर को आयोजित गुर्जर महापंचायत के स्थगन की घोषणा के बाद पहुंचे गुर्जर समाज के 50-60 लोगों के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज करना अलोकतांत्रित है। गुर्जर समाज ने गुरुवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंच कर गुर्जर समाज के नेताओं पर दर्ज मुकद्दमे वापिस लेने की मांग की।
गुर्जर समाज हापुड़ की अगुवाई में बाबूगढ़ के पूर्व चेयरमैन जगवीर सिंह गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर आदि के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिक गुरुवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया।
उन्होने बताया कि 14 सितम्बर को गढ़मुक्तेश्वर के घोड़ा फार्म में आयोजित गुर्जर महापंचायत के लिए अनुमति न मिलने तथा धारा 144 लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया और इसकी सूचना समाजस के सभी लोगों को भेज दी गई फिर सुचना के अभाव में अनेक गुर्जर नेता गढ़मुक्तेश्वर पहुंच गए। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 50-60 गुर्जर नेताओं के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज कर दिए, जो लोकतंत्र के विरुद्ध है। गुर्जर समाज, हापुड़ ने एक ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को देकर मुकद्दमे वापिस लेने की मांग की है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054