हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने 25 दिसंबर को गुलावठी क्षेत्र में निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा के दौरान महिलाओं की चेन चोरी करने तथा 1 जुलाई को गुलावठी में खड़ी गाड़ी से रुपए चोरी करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन जनपद हापुड़ के हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण, 32,940 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी तुषार शर्मा पुत्र लोकेश शर्मा, हापुड़ देहात क्षेत्र के गांधी विहार निवासी छाया पत्नी कृष्ण उर्फ किशन, छोटी चंडी मंदिर गांधी विहार मेरठ रोड हापुड़ निवासी संदीप पुत्र छम्मन लाल तथा पंजाब के जालंधर निवासी दीपक पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने एक जुलाई को गुलावठी क्षेत्र में खड़ी एक गाड़ी से रुपए भी चुराए थे। गिरफ्तार किए गए तुषार पर 8, छाया पर 9 मुकदमे पंजीकृत हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि हाल ही में गुलावठी पुलिस ने हापुड़ के खारी कुएं में एक सर्राफ को दबिश देकर उठाया था जिसे पुलिस ने छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि सराफ पर चोरी चेन खरीदने के आरोप हैं।