जीवित वृद्ध को मृत दर्शाने पर ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

0
68









जीवित वृद्ध को मृत दर्शाने पर ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने जिंदा बुजुर्ग को मृत दर्शाने पर ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है और बुजुर्ग लाभार्थी को वृद्ध पेंशन योजना का लाभ देने के आदेश दिए हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी ने जिंदा बुजुर्ग राजेंद्र सिंह को सत्यापन के दौरान कागजों में मृत दर्शा दिया जिसके बाद मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच सोपी। जांच में असलियत का पता चला। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह को सस्पेंड कर बीडीओ हापुड़ को जांच अधिकारी बनाया है।

गढ़मुक्तेश्वर विकासखंड की ग्राम पंचायत फत्तापुर निवासी राजेंद्र सिंह को समाज कल्याण विभाग ने वृद्धा पेंशन मिल रही थी। ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह ने राजेंद्र सिंह को मृत दर्शा दिया। उसके बाद भी राजेंद्र सिंह को पेंशन मिलती है लेकिन सीडीओ हिमांशु गौतम की जिले में तैनाती के बाद सभी का फिर से सत्यापन कराया गया जिसमें सामने आया कि मृतक राजेंद्र सिंह को फरवरी माह 2025 तक की पेंशन खाते में मिल चुकी है। उन्हें मृत दर्शाने से लेकर तिथि से तीन माह की अतिरिक्त पेंशन खाते में गई है। जानकारी पर समाज कल्याण विभाग ने उनकी पेंशन रोक दी। पेंशन न मिलने पर राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से दस्तावेज लेकर शिकायत की जिसके बाद मामले की जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार को सौंपी गई तो पता चला कि जीवित बुजुर्ग लाभार्थी को मृतक दर्शा दिया है। अब वर्तमान में विकासखंड धौलाना में तैनात ग्राम विभाग विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय होगी। उन्हें फिलहाल खंड विकास अधिकारी हापुड़ कार्यालय से भी संबंध कर दिया गया है। अब ग्राम विकास अधिकारी को सबक मिला है।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here