#Hapur: गोपीपुरा हुआ अनसील

0
1894









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर के मौहल्ला गोपीपुरा को जिला प्रशासन ने रविवार को अनसील घोषित कर दिया। यानी कि गोपीपुरा मौहल्ले में प्रशासन द्वारा लगाई गई सील को हटा लिया गया है। परन्तु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की शर्ते लागू रहेंगी और उनका लोगों को कड़ाई से पालन करना होगा। (ehapurnews.com)

बता दें कि गोपीपुरा में 21 जून को 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस कारण गोपीपुरा क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया था। कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सभी सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को निगेटिव प्राप्त हुई है जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने गोपीपुरा को अनसील कर दिया है।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here