हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : रेलवे यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. तीन महीने से बंद चल रही तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन रेलवे ने मंगलवार यानी कि एक मार्च से चलाने का फैसला लिया है. डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर तक चलने वाली शहीद एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को कोहरे की वजह से बंद किया गया था. वहीं प्रतिदिन चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को भी एक दिन छोड़कर एक दिन चलाया जा रहा था. मौसम में हुए बदलाव के चलते अब इन ट्रेनों को फिर से पहले की तरह सुचारू रूप से चलाने का फैसला लिया गया है.
Techno Blast के लिए FREE में रजिस्ट्रेशन: 8279806606
