गोल मार्किट में दो कोरोना संक्रमित मिलने से ये इलाके हुए अस्थायी रुप से सील

0
7468
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ के गोल मार्किट से एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद (कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीज) जिला प्रशासन ने गोल मार्किट को केंद्र मानकर 500 मीटर कंटेनमेंट ज़ोन तथा 250 मीटर बफर ज़ोन इस प्रकार कुल मिलाकर 750 मीटर की परिनिधि में आने वाले हापुड़ के मौहल्ला गोल मार्किट के साथ-साथ माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, मंडी पाटिया, सत्तीवाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जापेज, पक्काबाग मंडी, भगवती गंज, जवाहरगंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाज़ार, खाई, बूरी वाली गली, पुराना बाज़ार, चाहेकमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका बफर ज़ोन में, कबाड़ी बाज़ार, कसेरठ बाज़ार, सब्जी मंडी, ब्रह्मनान, शिवपुरी, नवीकरीम, कासिमपुरा, नवज्योति कॉलोनी, शिवचरणपुरा, अयोध्यापुरी, घनश्यामपुरा, दिल्ली गेट, कोठी गेट, महेशपुरी, त्रिलोकपुरम की गली नं 1 से 3, पीरबाहुद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुरा, तगायसराय भी सम्मिलित रहेंगे। (ehapurnews.com)

इन सभी इलाकों को जिला प्रशासन ने नियंत्रण क्षेत्र/बफर ज़ोन घोषित किया है। जिला प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र को कब्जे में लेकर अस्थायी रुप से सील किये जाने के आदेश दिए हैं। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सभी व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहेंगे। तहसीलदार गजेंद्र सिंह को मजिसिट्रेट नियुक्त किया गया है। नगर पालिका की टीम सैनिटाइजेशन तथा चिकित्सा टीम लोगों की चिकित्सीय जांच करेगी।

आसान किश्तों पर पाएं R.O.