हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गढ़ कस्बा में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतका पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने से आहत थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की तहरीर पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।