
घी व मूंगफली के नमूने जांच को भेजे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आगामी त्यौहार के मद्देनजर हापुड जनपद खाद्य टीम द्वारा छापा मार अभियान जारी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर रविवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रवर्तन टीम ने मैसर्स वेद प्रकाश मनोज कुमार किराना स्टोर खेड़ा देहात धौलाना से घी हरियाणा किंग ब्रांड एवं मूंगफली का दाना लूज एक का एक-एक नमूना संग्रहित किया।टीम ने दोनो नमूने जांच के लिए लैब भैज दिए है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
























