
गढ़: युवक का फोन हैक कर भेजे व्हाट्सप्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले 32 वर्षीय मोनू शर्मा पुत्र किशन लाल शर्मा निवासी बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर के व्हाट्सएप नंबर 9997 110287 को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर आरटीओ की फोटो लगाकर ग्रुपों तथा पर्सनल संदेशों पर एपीके फाइल भेजी। आरटीओ चालान नाम की फाइल जिसने भी खोली उसका भी फोन हैक हो गया। ऐसे में पीड़ित मोनू शर्मा ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए साइबर थाने में तहरीर देने की बात कही है।
मामला बुधवार की शाम का है जब अचानक मोनू शर्मा का मोबाइल फोन हैक हो गया जिससे पीड़ित का सारा डाटा लीक हो गया और साइबर ठगों ने उनके नंबर से अन्य लोगों व ग्रुपों में वायरस भेजना शुरू कर दिया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























