गढ़: बोर्ड बैठक में हुआ जबरदस्त हंगामा

0
611






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की नगर बालिका परिषद में शनिवार को छह महीने बाद हुई बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने आरोप लगाया कि मीटिंग में एजेंडे को पढ़कर नहीं सुनाया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में लोकतंत्र की हत्या करार देकर बैठक में जमकर हंगामा किया।

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की नगर पालिका परिषद में शनिवार को छह महीने बाद हुई बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने आरोप लगाया कि मीटिंग में एजेंडे को पढ़कर नहीं सुनाया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में लोकतंत्र की हत्या करार देकर बैठक में जमकर हंगामा किया।
सभासदों ने बताया कि छह महीने बाद शनिवार को बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में कुल 37 प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी। इस दौरान एजेंडे को पढ़कर नहीं सुनाया गया। इसी बीच सभासदों ने आय-व्यय का ब्यौरा मांगा तो हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान चेयरमैन राकेश बजरंगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई जिसके बाद चेयरमैन बोर्ड बैठक से उठकर जाने लगे। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि चोर-चोर के नारे भी लगाए गए। इस दौरान सभासद विनय यादव, अंकित कंसल, अरुण गौड़, इकराम नूर, प्रदीप निषाद आदि उपस्थित रहे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here