गढ़: दो दिन और बंद रहेगा स्याना रोड रेलवे फाटक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का स्याना रोड रेलवे फाटक दो दिन और बंद रहेगा। निर्धारित समय में मरम्मत कार्यक्रम न होने की वजह से स्याना रोड रेलवे फाटक दो दिन और बंद रहेगा। पांच दिन पहले ही फाटक बंद होने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोग मजबूरन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर रहे थे। उत्तर रेलवे गजरौला के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि गढ़ स्याना रोड पर स्थित रेलवे फाटक के आसपास लाइन में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है जिसके मद्देनजर 27 से 31 जनवरी तक फाटक को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया लेकिन पैकिंग मशीन खराब होने की वजह से काम निर्धारित समय पर नहीं हो पाया जिसके चलते अवधि को दो दिन और बढ़ा दिया है। दो फरवरी की शाम 8:00 बजे तक इस फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रखा जाएगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
