गढ़: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाइसेंस हुआ निरस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के पंजीकरण का नवीनीकरण न करने पर हापुड़ औषधि निरीक्षक ने गढ़मुक्तेश्वर के दोतई रोड स्थित एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया। औषधि निरीक्षक की इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के दोतई रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बिना पंजीकरण के चल रहा था जिन्हें नोटिस भेजकर लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के आदेश दिए थे लेकिन नोटिस के बावजूद भी औषधि संचालक ने नवीनीकरण करना उचित नहीं समझा। जिसके बाद औषधि निरीक्षक हापुड़ ने लाइसेंस निरस्त कर दिया।
आपको बता दें कि औषधि निरीक्षक हापुड़ ने गढ़मुक्तेश्वर के दोतई रोड पर स्थित एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को नोटिस जारी कर पंजीकरण का नवीनीकरण करने के आदेश दिए थे। नोटिस के बावजूद भी औषधि संचालक ने पंजीकरण का नवीनीकरण करना जरूरी नहीं समझा जिसके बाद औषधि निरीक्षक हापुड़ ने गढ़मुक्तेश्वर के दोतई रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को संचालित करने के लिए दो जगह पंजीकरण का नवीनीकरण करना पड़ता है। एक प्रधानमंत्री जन औषधि की वेबसाइट और दूसरा ड्रग विभाग की वेबसाइट पर। उक्त मेडिकल स्टोर ने पंजीकरण का नवीनीकरण एक जगह पर कराया हुआ था।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457