गढ़: गुरुवार आज तीन घंटे प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

0
28








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय ने बताया कि 132 केवी सिंभावली-गजरौला लाइन के उच्चीकरण का काम एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है। इस कारण ऊर्जा निगम पुरानी लाइन के कंडक्टर नीचे करने के लिए काम करेगा। इसके चलते बृहस्पतिवार को 33/11 केवी उपकेंद्र गढ़ द्वितीय से पोषित ब्रजघाट फीडर और 33/11 केवी उपकेंद्र कल्याणपुर से पोषित फीडर की बिजली आपूर्ति तीन घंटे बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सुरक्षा के मद्देनजर आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here