गढ़: पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, चार फरार

0
35






गढ़: पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, चार फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की शनिवार को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। क्षेत्र के गांव बागड़पुर में हुई मुठभेड़ के दौरान हड़कंप की स्थिति बन गई। गोकशी की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे गोकशों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए जबकि चार मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कॉमबिंग की जा रही है।

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ गोकश गोकशी की फिराक में घूम रहे हैं जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। तभी उनका सामना जंगल में गोकशों से हो गया। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोकशों का मुंह तोड़ जवाब दिया। दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए जबकि चार भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित पशु के अवशेष, दो तमंचे आदि बरामद किए हैं। फरार हुए चार गोकशों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही घायल हुए दोनों गोकशों का उपचार कराया जा रहा है।

गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमान पुत्र आलम निवासी मोहल्ला शहीद भगत सिंह थाना फलावदा जनपद मेरठ तथा इमरान पुत्र मेहबूब निवासी मोहल्ला लालबाग स्वार नगर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर है जिनके कब्जे से पुलिस ने एक जीवित गोवंश, डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here