VIDEO: गढ़ कार्तिक मेला: चार ड्रोन कैमरे से करेगी पुलिस निगरानी

0
122
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मुख्य स्नान के लिए अभी और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जिनकी सुरक्षा और निगरानी के लिए पुलिस चार ड्रोन कैमरे की मदद लेगी। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र व अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस ने मेले में व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं।
गढ़ में हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्तिक गंगा मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और गंगा स्नान करते हैं। अमरोहा, गाजियाबाद समेत विभिन्न जनपदों व पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जिनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खाकी के हाथों में है। पुलिस चार ड्रोन कैमरे की मदद से मेले की निगरानी करेगी।