हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ चौपला पर दबंग द्वारा सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में अधिकारियों ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई जिससे हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार एक दबंग व्यक्ति ने पिछले लंबे समय से पेट्रोल पंप से अंबेडकर मूर्ति तक चैन लगाकर रास्ता बंद कर उसे कब्जा लिया। बीच में लोगों ने कई बार जंजीर हटाकर रास्ते को शुरू करने का प्रयास किया लेकिन दबंग ने फिर से कब्जा कर लिया। पेट्रोल पंप भी बंद हो गया लेकिन इसके बावजूद भी कब्जा जारी रहा। ऐसे में लोगों ने मामले की शिकायत की जिसके आधार पर अधिकारियों संज्ञान लेते हुए शनिवार को भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214