गढ़: गजरौला निवासी रोहित की जहर से हुई थी मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे किनारे मिले गजरौला निवासी रोहित उर्फ नन्हे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गजरौला के रोहित की ज़हर से मौत हुई थी। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गजरौला के आजाद नगर का रोहित शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। दोपहर उसके स्वजन से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने अमरोहा पुलिस को मामले से अवगत कराया। शनिवार की दोपहर 24 घंटे बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन गढ़ ke स्याना चोपला के पास बताई। इसके बाद परिजन उसे तलाशते हुए पहुंचे तो खेतों में शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से रोहित की मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने बिसरा सुरक्षित रख लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
