
गढ़: रिंकू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन महिलाओं समेत पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले दिनेश प्रजापति ने अपने भाई रिंकू कुमार की मौत के मामले में उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दिनेश प्रजापति ने गढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई रिंकू अविवाहित था। एक महिला ने प्रेम जाल में फंसाया और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जेल से रिहा होने के बाद भी आरोपी महिला, उसकी बहन, बहनोई और माता-पिता के साथ मिलकर रिंकू से मुकदमा वापस लेने के लिए 10 लाख की मांग कर रही थी। आरोपियों ने मिलकर रिंकू को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया। उसने पांच दिन पहले आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर सीमा बालियान, अंजलि, मुकेश, नरेंद्र सिंह, राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























