हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में ब्रजघाट स्थित पार्किंग स्थल पर ठेकेदार द्वारा श्रद्धालुओं से तय रकम से ज्यादा रुपए वसूले जा रहे हैं। अधिकारियों की शह पर 35 रुपए की जगह 50 रुपए एंठे जा रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार में आखिर इतनी हिम्मत कहां से आती है? यह सवाल बना हुआ है। हापुड़ के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान जाल बिछाकर अधिक रुपए वसूलने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की थी। गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा प्रवेश पर शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी लेकिन अब एक बार फिर से ठेकेदार 35 रुपए की जगह 50 रुपए वसूल रहा है जिससे लोगों में नाराजगी है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922