गढ़: घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आठ पर मुकदमा

0
178






गढ़: घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आठ पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधीपुर छपका में कुआं पूजन के दौरान पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला कर युवक और उसके परिजनों को घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी अमरदीप पुत्र कुलदीप ने तहरीर देकर बताया कि 12 मार्च को उनके बेटे का कुआं पूजन का कार्यक्रम था। शाम के समय परिजन और रिश्तेदार घर पर एकत्र हुए। परिवार के लोग कार्यक्रम में लगे हुए थे। कुछ रिश्तेदार डीजे पर नृत्य कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सतपाल और उसके परिजन रंजिशन धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुसे और गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने परिजनों पर हमला कर दिया। इस दौरान दहशत की स्थिति मच गई। इसके बाद आरोपी लोगों को आते देख मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here