गढ़: जवाहर गंज मंडी से धान की 55 बोरी चोरी का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की जवाहरगंज मंडी से चोर आढ़ती की 55 धान की बोरी चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह आढ़त पर पहुंचने के बाद आढ़ती को चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

