फैक्ट्री में झुलसे एक मजदूर की मौत, फैक्ट्री मालिक व पुत्र पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में संचालित फैक्ट्री में वाल्व लीक होने के कारण झुलसे तीन कर्मचारियों में से एक की मौत हो गई है। गौतम बुद्ध नगर के विद्यानगर निवासी कर्मचारी ऋषिपाल शर्मा की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के बेटे ने कृष्णा ऑर्गेनिक के मालिक व पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतक कर्मचारी ऋषिपाल के बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार को फैक्ट्री में बायलर का वाल्व लीक हुआ था जिसके कारण तीन मजदूर झुलस गए थे। फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फैक्ट्री के मालिक व प्रबंधक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञात हो कि यूपीएसआईसी क्षेत्र के फेस एक में संचालित कृष्णा ऑर्गेनिक में सोमवार को बॉयलर का वॉल्व लीक होने के कारण तीन कर्मचारी झुलस गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेजी से गैस व गर्म पानी बाहर निकलने के कारण ऋषिपाल शर्मा 90% तक झुलस गए थे जबकि उनके पास खड़े दो साथी किरण पाल निवासी गांव हरसिंहपुर हापुड़, पंकज कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी पिपरी जिला शाहजहांपुर भी गंभीर रूप से झुलस गए थे। ऋषिपाल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैक्ट्री मालिक रोहित अरोड़ा व उसके बेटे आलोक अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

