गढ़: तीर्थ नगरी में पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए हवाई यात्रा पर विचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट को उत्तराखंड के हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां अब हेलीपैड बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है जहां छोटी हवाई पट्टी बनाई जाएगी। इसके लिए पांच हेक्टेयर जमीन की मांग की गई है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रद्धालुओं का यहां रुझान बढ़े इसे देखते हुए यहां पर हेलीपैड की व्यवस्था की जा रही है जिससे हवाई यात्रा से तीर्थ नगरी के श्रद्धालु दर्शन कर सकें जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
