गढ़: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना मार्ग पर स्थित दादू फार्म हाउस के पास पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय सोनू पुत्र रत्न त्यागी निवासी गांव बिहुली गढ़मुक्तेश्वर मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे स्याना मार्ग पर पैदल जा रहा था जिसके पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई और सोनू ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों में कोहराम मचा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
