हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कई अपात्र ऐसे हैं जो कि राशन ले रहे हैं। ई केवाईसी के दौरान यह मामले सामने आ रहे हैं। जिला पूर्ति विभाग ने 504 मृतकों व 1,228 आयकरदाताओं के नाम काटे हैं जो की मुफ्त राशन ले रहे थे और गरीबों का निवाला डकार रहे थे। सरकार द्वारा उनकी जगह अब पात्रों को राशन दिया जाएगा जिससे जरूरतमंद मुफ्त राशन ले सकें। राशन कार्ड का फिलहाल सत्यापन किया जा रहा है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922