गढ़: छत तोड़कर दुकान में रखे 40 धान के बोरे किए चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर अब गढ़ चोपला की पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित एक दुकान की छत को तोड़कर भीतर दाखिल हुए और धान के 40 बोरे चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर व्यापारियों में गुस्सा फूट पड़ा जिन्होंने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। चोरों को पकड़ने के साथ-साथ माल की बरामदगी की मांग लोगों ने उठाई है।
गढ़ चौपला की पुरानी दिल्ली रोड पर गल्ले की खरीद फरोख्त का कारोबार करने वाले व्यापारी हाजी रियाजुद्दीन निवासी अठसैनी की दुकान पर सोमवार की देर रात चोरों ने धावा बोला जिन्होंने छत तोड़कर दुकान के अंदर रखे धान के 40 बोरे चुरा लिया और फरार हो गए। जब मंगलवार की सुबह हाजी रियाजुद्दीन दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। इसके बाद व्यापारी एकत्र हुए और उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मूलचंद सिंघल, नीतीश, राजू गर्ग, आसाराम सिंघल, राकेश बंसल आदि व्यापारी एकत्र हुए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

