काजू के नाम पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़
हापुड, सीमन (ehapurnews..com):जनपद हापुड के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से कोरियर द्वारा काजू मंगाने के नाम पर अवैध गांजे की हो रही तस्करी का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने 90 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद किया है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा इस अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके कब्जे से कुल 113 किलोग्राम अवैध हुआ था एवं उक्त अंतर्राज्यीय गिरोह से अब तक कुल 203 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया जा चुका है। अभियुक्तगण द्वारा कुछ गांजा उडीसा से कोरियर के माध्यम से काजू के नाम पर मेरठ के लिए मंगाया गया था, परन्तु अभियुक्तों के जेल जाने के पश्चात उनके उडीसा के साथियों से सम्पर्क न होने के कारण उक्त पार्सल मेरठ पहुंचने से पहले ही पार्सल को राजस्थान जनपद कोटपूतली के लिए डायर्वट करा दिया गया था, जिसको गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा तत्परता से ट्रेस कर थाना नीमराणा जनपद कोटपूतली बहरोड (राजस्थान) पुलिस के सहयोग से 09 जुलाई 2024 को बरामद किया गया है।
उक्त गिरोह की जड़े विभिन्न राज्यों उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा आदि में थी एवं इन राज्यों में बड़े स्तर पर अवैध गांजे की तस्करी कर आर्थिक लाभ कमाते थे।इससे पहले गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तस्कर है-बोबी निवासी मौहम्मद पुर दौराला मेरठ अनुज उर्फ भोला निवासी दतियाना मुजफ्फरनगर व मेरठ जनपद के थाना परीक्षित गढ के गांव पुठ्ठी का सुनील कुमार है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
