गिरोहबंद गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड,सीमन(ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान जनपद अमरोहा से गिरोहबन्द अधिनियम में वांछित चल रहे एक शातिर गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी मेरठ के सिवाल खास का रिजवान है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700