गंगा का जलस्तर बढ़ोतरी की ओर, पांच स्थानों पर बनेंगी चौकियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पांच स्थानों पर चौकी बनाने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी पांच टीमें गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है। संभावित बाढ़ के खतरे को देख प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। खादर में रहने वालों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
बढ़ते जलस्तर के कारण रामपुर न्यामतपुर, भगवानपुर, नयाबांस, काकाठेर, गढ़ावली, लठीरा आदि गांव के ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। विभाग ने पांच चौकी बनाने का फैसला लिया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601

