धीरे-धीरे येलो अलर्ट की ओर बढ़ रही गंगा, फिलहाल बाढ़ आने का खतरा नहीं

0
27
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश का असर जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर दिखाई दे रहा है। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है जो कि येलो अलर्ट की ओर बढ़ रहा है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि अधिकारी निरंतर गंगा खादर से जुड़े चकलठीरा, मंढेया किशन सिंह, कुदैनी, रेतावाली, गड़ावली, आरकपुर, नयाबांस, बख्तावरपुर समेत अन्य गांव का लगातार दौरा कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल बाढ़ आने का कोई खतरा नहीं है। हालांकि राहत चौकियां एक्टिव मोड में है।
पिछले दो-तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बेचैनियां भी बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों के अनुसार गंगा का जलस्तर 197.45 मीटर के निशान पर पहुंच गया है। पहाड़ों पर बारिश होने से जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहेगी। वहीं गुरुवार की सुबह भी बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586