किसानों को मिला गन्ने का पचास करोड़

0
496
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन( ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में किसानों ने गुरुवार को सिम्भावली गन्ना सोसायटी पर गन्ने के पेमेंट के लिए धरना व प्रदर्शन किया जिसमें गन्ना सोसाइटी के सचिव व मिल के जीएम को तीन घंटे बंधक बना कर रखा गया। किसानों ने कहा की ज़िले के सक्षम अधिकारी जो गन्ने की पेमेंट की समस्या का निराकरण करें वह आधा घंटे में धरने पर पर आ जाये नहीं तो आधा घंटे में हम दिल्ली लखनऊ मार्ग को जाम कर देंगे जैसे ही ये घोषणा किसानों ने की ,थोड़ी ही देर में गढ एसडीएम, गढ़ सीओ, ज़िला गन्ना अधिकारी , सिम्भावली एसओ , धरने पर पहुँच गये ।गढ एसडीएम ने मील के जीएम को काफ़ी लताड़ लगाई और किसानों से अनुरोध किया कि तीन, चार करोड़ रूपये प्रति दिन किसानों का पेमेंट करेंगे। किसानों ने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया और रोड जाम करने का आवाहन कर दिया फिर एसडीएम ने किसानों को रोका और मील के जीएम से बात की और 50 करोड़ का चैक तुरंत काटा और बाक़ी पेमेंट का 21 दिसंबर तक चुकता करने का आश्वासन दिया, फिर भारतीय किसान यूनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने किसानों से वार्ता की और जब किसानों ने हां की तो भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव सरनजीत गुर्जर ने एसडीएम साहब से कहा कि बाक़ी पेमेंट के अपने वायदे को पूरा करना। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रधान ने कहा की अगर वायदा पूरा नहीं किया तो फिर धरना होगा और आज हम आपके आश्वासन पर अपना धरना ख़त्म कर रहे ह
राजेन्द्र प्रधान राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुर्जर, राजबीर भाटी, राधेलाल तयागी रवि भाटी , अमित प्रधान, सरनजीत गुर्जर, रूपराम, जितेंद्र नागर, दीपक अधाना, विकास त्यागी, सतते गुर्जर, लीले मास्टर जी , रामकुमार आर्य, सुधीर त्यागी, नीरज गुर्जर, सहित हज़ारों किसान उपस्थित रहे।