हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 70% से अधिक पूरा हो चुका है। वैसे तो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कुंभ से पहले होना था लेकिन बारिश और अन्य कारणों की वजह से निर्माण कार्य पिछड़ गया। दावा किया जा रहा है कि मई में हापुड़ जिले में 40 किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मेरठ के बिजौली तथा हापुड़ जनपद के संभाली में टोल रैंप बनेगा। दूरी के हिसाब से टोल की दरें निर्धारित होंगी। मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली के पास मेरठ बुलंदशहर हाईवे 334 पर इंटरचेंज का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। एक्सप्रेस वे पर मुख्य रूप से एक टोल प्लाजा बिजौली के पास गांव खड़खड़ी में बनाया जाएगा।
एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था आईआरबी इंफ्रा का पूरा जोर पुलों और एक्सप्रेसवे के उतार चढ़ाव के निर्माण पर है। किठोर रोड पर अटोला के पास पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा अटोला और सिंभावली में उतार चढ़ाव बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
