गंगा एक्सप्रेस-वे: सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

0
8922






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा तथा जनपद हापुड़ से जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उ० प्र० एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण लखनऊ ‘यूपीडा’) हरी प्रताप शाही से मिले तथा साथ में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० धर्मेंद्र मलिक, हापुड़ जिला संरक्षक कटार सिंह, बबलू दुबे, अंकित चौहान आदि शामिल रहे।
हापुड़ जिले में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे यूपीडा पर ग्राम हिम्मतपुर से एन०एच०-9 तक सर्विस रोड देने के सम्बन्ध में
जो निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे ग्राम बिजौली जनपद मेरठ से हापुड़ जनपद को होते हुए प्रयागराज तक बन रहा है, जिसमें जनपद मेरठ से गंगा एक्सप्रेसवे के सहारे हापुड़ जिले में सर्विस रोड बनाई जा रही है, परन्तु हापुड़ जनपद के गांव हिम्मतपुर में नम्बर 33.850 से नम्बर 34.650 तक रेलवे लाइन होने के कारण सर्विस रोड नहीं बनायी गयी है, इस सर्विस रोड के इस हिस्से के न बनने के कारण हापुड़ व मेरठ जनपद के करीब 50 से 60 गांव के किसानों का आवागमन एन०एच 9 पर बाधित हो जायेगा क्योकि जिले के सभी सरकारी विभाग इसी मार्ग एन०एच० 9 पर जुडते है तथा जिले की दोनों कृषि मण्डीया भी इसी मार्ग से जुडती है।
एन०एच० 9 पर गंगा एक्सप्रेसवे के साथ साथ कोई अन्य समुचित मार्ग व्यवस्था नही है। सर्विस रोड ना बनने से इस क्षेत्र का विकास भी पिछड जायेगा। क्षेत्र के समस्त किसानो ने सर्विस रोड को पूरा कराये जाने की मांग इस प्रार्थनापत्र के माध्यम से की है। ग्राम हिम्मतपुर से एन०एच०-9 पर जाने के लिये सर्विस रोड बनायी जाये ताकि हापुड़ जनपद व मेरठ जनपद के 50-60 गावों की जनता को इस मार्ग की सुविधा प्राप्त हो सके।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here