निरीक्षण में चार चिकित्सकों समेत 12 गैरहाजिर मिले, नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सुबह 10:00 बजे हापुड़ सीएचसी का निरीक्षण किया तो चार चिकित्सक समेत 12 कर्मचारी गैरहाजिर मिले जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन ऐसे में कुछ चिकित्सक और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। मंगलवार की सुबह सीएमओ के निरीक्षण में डॉक्टर अशरफ, डॉक्टर हनीफा, डॉक्टर पुष्पेंद्र और डॉक्टर प्रीति नदारद मिले। इसी के साथ चार स्टाफ नर्स समेत अन्य आठ कर्मचारी भी निरीक्षण में गैरहाजिर मिले।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
