हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात पुलिस व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम ने लूटपाट की योजना बना रहे 6 ऐसे शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो रैकी कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए लुटेरों में गैंग का सरगना व 25-25 हजार रुपए के दो इनामी भी शामिल है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के लूटे गए जेवर, हथियार व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि लुटेरों के गिरोह का सरगना कस्बा बहादुरगढ़ का सलमान है। कस्बा बहादुरगढ़ के साजिद व सलीम पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। जनपद गौतमबुद्धनगर के बादलपुर का सचिन, जनपद बिजनौर के मीरापुर सीकरी का सुखविंदर तथा मुजफ्फर नगर के जमालपुर खादर का गुरकीरत शामिल है।
पकड़े गए लुटेरे रैकी करके ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो पैसे का परिवहन करते थे और सूनसान जगह पर लूट की घटना को अंजाम देते थे। लुटेरों के गैंग ने थाना हापुड़ देहात व थाना मसूरी के अंतर्गत हुई लूटपाट की घटना को स्वीकार किया है।
पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटे गए लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर, तीन तमंचे, तीन चाकू, कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गए लुटेरों के विरुद्ध आस-पास के जनपदों में लूटपाट के अनेक मुकद्दमे दर्ज है।
मकान व दुकान किराए पर देने, खरीदने या बेचने के लिए संपर्क करें. Call 9540030099
